ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। बॉलीवुड में प्रीति के नाम से मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने दम पर नाम कमाया है और लाखों दिलों पर राज कर रही हैं। कियारा एक अच्छे परिवार से हैं और उनके पिता मुंबई के एक मशहूर व्यापारी हैं।
बचपन से ही कियारा ने फिल्मी पार्टी अटेंड की हैं और साथ ही वो जूही चावला के बेहद करीब रही हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इतने अच्छे परिवार से आने के बाद भी कियारा ने अपनी पहली नौकरी जो की थी, उसमें वो डॉयपर चेंज करती थीं और छोटे बच्चों को राइम सिखाती थीं। इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था।
– छोटे बच्चों को राइम सिखाती थीं
– उन्होंने 2023 में सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की
राइम पढ़ाने के अलावा बदले बच्चों के डायपर
हाल ही में एक इंटरव्यू में कियारा आडवाणी ने अपनी पहली नौकरी के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया था कि फिल्मों में डेब्यू करने से पहले वो अपनी मां के स्कूल में नर्सरी टीचर के तौर पर काम करती थीं। कियारा ने बताया था कि उन्हें स्कूल में नर्सरी राइम पढ़ाने के अलावा उन्हें बच्चों के डायपर भी बदलने पड़े थे। उन्होंने अपनी पहली नौकरी से मिले फायदों का भी जिक्र किया। कियारा ने कहा, ‘गुड न्यूज’ और ‘कबीर सिंह’ में प्रेग्नेंट लेडी का किरदार निभाने में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई क्योंकि मैं अपनी पहली नौकरी में इन चीजों को एक्सपीरियंस कर चुकी थी।
कियारा आडवाणी की फिल्में
‘सत्यप्रेम की कथा’ कियारा आडवाणी की आखिरी फिल्म थी। अब उनकी अगली फिल्म ‘गेम चेंजर’ रिलीज होने वाली है। इस पिक्चर में कियारा राम चरण के साथ नजर आने वाली हैं। उन्होंने 2023 में सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की। दोनों की रॉयल शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई थी।