ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में दावा किया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन के बराबर प्यार और सम्मान मिला है। राजनीति में कदम रख चुकीं एक्ट्रेस हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। अपनी हालिया चुनावी रैलियों में से एक वायरल वीडियो में, कंगना को भाषण देते हुए देखा गया जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने प्रभाव और स्थिति की तुलना मेगास्टार अमिताभ बच्चन से की। साथ ही, कंगना ने इशारा किया कि पॉलिटिक्स में सफलता मिलने पर वो बॉलीवुड छोड़ सकती हैं।
कंगना ने विशेष बातचीत में कहा, ‘मैं फिल्मों में भी पक जाती हूं, मैं रोल भी करती हूं, निर्देशन भी करती हूं। अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है कि लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी। आईडियली मैं एक ही काम करना चाहूंगी। अगर मुझे लगता है कि लोगों को मेरी जरूरत है तो फिर मैं उसी दिशा में जाऊंगी। मैं अगर मंडी से जीत जाती हूं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी, फिल्में छोड़ दूंगी। मुझे कई फिल्ममेकर कहते हैं कि राजनीति में मत जाओ। आपको लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी निजी महत्वाकांक्षाओं की वजह से लोग सफर कर रहे हैं, यह तो अच्छा नहीं है। मैंने एक प्रिविलेज लाइफ जी है, अगर अब लोगों के साथ जुड़ने का मौका मिल रहा है तो उसे भी पूरा करूंगी। मुझे लगता है सबसे पहले लोगों की आपसे जो उम्मीदें है आपको उसके साथ जस्टिस करना चाहिए।’