ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बीच इंटरनेट व सोशल मीडिया राम की धुन में रम गए। मीडिया पर लोग बोले, हुए भगवान के दिव्य दर्शन, जय श्री राम।
एक्स पर हैशटैग श्रीराम के साथ कुल लाखों की संख्या में पोस्ट हुए। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा भी खूब ट्रेंड में रहा। खबर लिखे जाने तकब 8.51 लाख से अधिक जबकि श्री रामलला विराजमान हैशटैग के साथ 1.24 लाख से अधिक पोस्ट हो चुके थे। भगवान राम के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दंडवत होने की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।