ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। भारतीय महिला टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में हराकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले भारतीय महिलाओं ने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए इंग्लैंड को टेस्ट मैच में हराया था।
वानखेड़े में खेले गए टेस्ट मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम को आस्ट्रेलिया पर 8 विकेट से जीत मिली। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 10 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने चार जीते थे, जबकि छह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए थे। 1984 के बाद यह पहली बार दोनों टीमों के बीच भारत में टेस्ट हुआ।
भारतीय महिला टीम अब तक 40 टेस्ट मैच खेली है। सात में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया (21) और इंग्लैंड (20) के बाद इस प्रारूप में तीसरी सबसे सफल टीम है। हरमनप्रीत कौर से पहले मिताली राज की कप्तानी में टीम टेस्ट जीती थी।
ऑस्ट्रेलिया की 8 विकेट से हार 1935 में इंग्लैंड के खिलाफ इस प्रारूप में दूसरे मैच के बाद विकेट के हिसाब से उसकी दूसरी सबसे बड़ी हार भी है।
दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया कमजोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 219 रन पर आउट हो गई। इसके जवाब में भारतीय खिलाड़ियों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 406 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी दूसरी पारी में फ्लॉप रही और टीम केवल 261 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत को जीत के लिए 75 रन का टारगेट मिला, जिसे भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गेंदबाजी की बात करें तो पूजा वस्त्रकार ने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 1 विकेट लिया।
स्नेह राणा ने दूसरी पारी में 4 और पहली पारी में 3 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा ने पहली पारी में 2 विकेट लिए। राजेश्वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर ने दूसरी पारी में 2-2 विकेट लिए।