ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ से फिल्मी करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया को अब तक दर्शकों ने ग्लैमरस, स्वीट शहरी किरदारों में ही देखा है लेकिन अपनी नई फिल्म ‘अपूर्वा’ में वह एक नए अवतार में फैंस को चौंकाने अा रही हैं। ओटीटी पर आ रही इस फिल्म में तारा खतरनाक लुटेरों से मुकाबला करती दिखेंगी। तारा ने मीडिया से बातचीत में अपनी हालिया फिल्म और अन्य सवालों के जवाब दिए।
‘अपूर्वा’ आपकी असल पर्सनैलिटी से बिल्कुल अलग है। उसे आपने कैसे समझा, कैसे जिया? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘अपूर्वा’ मुझसे काफी अलग है। हालांकि, कई समानताएं भी हैं। जैसे दोनों सिंपल हैं। मैं ग्लैमरस लगती हूं, पर अंदर से बहुत सिंपल लड़की हूं। लेकिन ‘अपूर्वा’ के साथ जो होता है, एक रात में वह एक हाईवे पर एक बस में जिन चीजों से गुजरती है, उसे जो कुछ झेलना पड़ता है, फिर जो साहस वह दिखाती है, वह ताकत शायद मुझमें नहीं है। फिल्म में मुझे जिस तरह का एक्शन करना पड़ा, सेेकेंड हाफ में डायलॉग कम हैं, यह सब मेरे लिए बहुत अलग था।
यह मेरे लिए अब तक का सबसे ज्यादा चैलेंजिंग रोल है। मुझे ऐसे रोल ज्यादा मिलें नहीं हैं, शायद मुझे लेकर लोगों की जो सोच है, मेरी जो इमेज है, उस वजह से, लेकिन मैं ऐसे रोल ज्यादा इंजॉय करती हूं। मैं ऐसी फिल्में और करना चाहूंगी। जैसा आपने कहा कि आपकी एक इमेज (ग्लैमरस गर्ल) बन गई थी, क्या आप उसे तोड़ना चाहती थीं, इस प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, बिल्कुल। मेरी वो इमेज पहली फिल्म से ही बन गई थी और मैं निश्चित तौर पर उसे तोड़ना चाहती थी। मुझे लगता है कि कोई एक्टर एक इमेज में नहीं बंधना चाहता। सब उसे तोड़ना चाहते हैं। ये रोल किसी भी एक्ट्रेस के लिए बहुत बड़ा मौका है। इसीलिए जब मुझे ये स्क्रिप्ट मिली, तभी मैंने तय कर लिया था कि ये फिल्म मुझे करनी है क्योंकि कोई मुझे ऐसा रोल देने के लिए नहीं सोचता है।