ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अभिनेता मनोज बाजपेयी व शर्मिला टैगोर अभिनीत ‘गुलमोहर’ ने 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। राष्ट्रीय राजधानी में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई। ‘गुलमोहर’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला। इस फिल्म को स्पेशल मेंशन भी मिला। साथ ही इसे बेस्ट स्क्रीनप्ले के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
फिल्म ‘कांतारा’ ने बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड अपने नाम किए। ‘कांतारा’ फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर चुने गए। जबकि ‘तिरुचित्राम्बलम’ फिल्म के लिए नित्या मेनन और ‘कच्छ एक्सप्रेस’ के लिए मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।
सूरज बड़जात्या बने बेस्ट डायरेक्टर
फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड सूरज बड़जात्या को मिला है। इसी फिल्म के लिए नीना गुप्ता ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी जीता है। बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगिंग कैटेगरी में ‘ब्रहमास्त्र’ के लिए अरिजीत सिंह ने अवॉर्ड जीता है।
1954 में हुई थी नेशनल फिल्म अवॉर्ड देने की शुरुआत
नेशनल फिल्म अवॉर्ड देश का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार है। इसकी शुरुआत 1954 में हुई थी। बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में सबसे पहला नेशनल अवॉर्ड मराठी फिल्म ‘श्यामची आई’ को मिला था। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा यह समारोह आयोजित किया जाता है। इसके बाद राष्ट्रपति इन पुरस्कारों का वितरण करते हैं।
हैट्रिक पर खुशी जाहिर
‘गुलमोहर’ की शानदार हैट्रिक पर डिज्नी स्टार के स्टूडियो प्रमुख बिक्रम दुग्गल ने खुशी जाहिर की है।
दुग्गल ने कहा, आज के डिजिटल युग में यह ऐसी कहानियां बनाना महत्वपूर्ण है, जो गहराई से गूंजती हों और परिवारों को एक साथ लाती हों। गुलमोहर ने अपनी दिल छू लेने वाली कहानी के साथ सीमाओं को पार करते हुए राहुल को उनके असाधारण निर्देशन के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया है।
फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन-पार्ट 1’ ने सर्वाधिक चार पुरस्कार जीते
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन-पार्ट 1’ ने सर्वाधिक चार पुरस्कार जीते। एआर रहमान को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक (पार्श्व संगीत) के रूप में चुना गया।
फिल्म को सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म भी चुना गया है। रवि वर्मन को सर्वश्रेष्ठ छायांकन का पुरस्कार दिया गया। आनंद कृष्णमूर्ति को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन का पुरस्कार मिला। प्रीतम को ‘ब्रह्मास्त्र-पार्ट 1’ के लिए पुरस्कार मिला।
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक चुना है। फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने अपनी लघु फिल्म ‘फुर्सत’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का अवार्ड जीता। फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने अपनी लघु फिल्म ‘फुर्सत’ के लिए गैर फीचर फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार जीता।