ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। उत्तर प्रदेश के नोएडा की रहने वाली नितांशी गोयल ‘लापता लेडीज’ के जरिए डेब्यू कर रही हैं। किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी दो दुल्हनों की है, जो लंबा घूंघट किए रहती हैं और इसकी वजह से वे ट्रेन में बदल जाती हैं और अलग-अलग जगहों पर पहुंच जाती हैं। इस फिल्म में एक दुल्हन फूल का किरदार नितांशी गोयल ने निभाया है।
12 जून 2007 को जन्मी नितांशी ‘लापता लेडीज’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह कहती हैं, शूटिंग के दौरान बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। निश्चित रूप से यह मेरे करियर के लिए बहुत बड़ा मौका है। अपनी इस यात्रा को लेकर मैं बहुत ही खुश हूं।’ नितांशी गोयल ने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2016 में धारावाहिक ‘मन में विश्वास है’ से की थी। इस धारावाहिक में उन्होंने शबरी की भूमिका निभाई थी। नितांशी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 मिलियन यानी एक करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं।
नितांशी अब तक ‘नागार्जुन एक योद्धा’, ‘थपकी प्यार की’, ‘पेशवा बाजीराव’, ‘कर्मफल दाता शनि’ जैसे चर्चित धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वेब सीरीज ‘इनसाइड एज 2’ में भी उनका काम काफी सराहा गया। साल 2015 में नितांशी ने ‘मिस पैंटालून जूनियर फैशन आइकन 2015’ का खिताब जीता। वह 2016 में इंडिया किड्स फैशन वीक का भी हिस्सा थीं। उन्हें नृत्य का शौक है और उन्होंने कई नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया है।
इस पर नइतआंशई ने कहा, मुझ जैसी साधारण लड़की के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।