मनोज जैन
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराने वाले प्लेटफॉर्म पर बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने ऑनलाइन अश्लील कंटेंट परोसने वाले ओटीटी एप, वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल को बैन कर दिया गया है। ये एप, ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एंटरटेनमेंट के नाम पर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो पेश कर रहे थे। जिन एप पर बैन लगाया गया है, उनमें 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल शामिल हैं। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से बैन लगाने का एलान किया गया है।
ओटीटी प्लेटफार्म को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के सेक्शन 67 और 67ए के भारतीय दंड संहिता के सेक्शन 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन करने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। इन्फॉर्मेशन और ब्रॉडकॉस्टिंग मिनिस्ट्री ने ओटीटी प्लेटफार्म पर बैन लगाने की वजह बताते हुए कहा कि इन प्लेटफार्म का कंटेंट अश्लील था और महिलाओं को अपमानजनक तरीके दिखाया। इसमें नग्नता और यौन कार्यों को दिखाया गया, जो स्टूडेंट और टीचर के रिश्ते को दागदार कर रहा था।
इन पर भी बैन
सरकार ने 12 फेसबुक अकाउंट, 17 इंस्टाग्राम अकाउंट, 16 X अकाउंट और 12 यूट्यूब अकाउंट को भी बैन किया है जो नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
इन एप्स पर लगा बैन
ड्रीम फिल्म्स, वूवी, येस्मा,अनकट अड्डा, ट्राई फ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियोजन एक्स वीआईपी, मूड एक्स, बेशरम्स,हंटर्स, रैबीट, एक्स्ट्रामूड, न्यूफ्लिक्स, मोजफ्लिक्स, हाट शाट्स वीआईपी, फ्यूगी, चिकूफ्लिक्स और प्राइम प्ले।