ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को एक्टिंग की प्रेरणा मनीषा कोईराला से मिली थी। संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित वेब सीरीज हीरामंडी-द डायमंड बाजार हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इस वेबसीरीज में अदिति राव और मनीषा कोईराला सहित कई अभिनेत्रियों ने काम किया है। अदिति राव हैदरी ने बताया है कि असली खूबसूरती मनीषा कोइराला में है। मैंने उनकी बॉम्बे फिल्म देखी थी, उसके बाद तय कर लिया था कि मुझे भी एक्टिंग करनी है, फिल्मकार मणिरत्नम की हीरोइन बनना है। मनीषा की खामोशी-द म्यूजिकल फिल्म देखी, तो लगा कि अब ये करना है। जो भी वह कर रही हैं, सब करना है। जब आप बड़े होते हुए इन रोल माॅडल्स को देखते हैं जिन्होंने पारंपरिक छवि को तोड़ा है, रंगरूप से आगे जाकर काम किया है, कमर्शियल फिल्मों के साथ ऐसे कमाल के निर्देशकों के साथ काम किया है, जो लीक से हटकर फिल्में करते आए हैं, तो उनसे प्रेरणा मिलती है।