ब्लिट्ज ब्यूरो
लॉस एंजिलिस। अमेरिकन एक्ट्रेस किम कार्दशियन अकूत दौलत की स्वामिनी हैं। नेटवर्थ के मामले में वो बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ती हैं। मशहूर टीवी पर्सनैलिटी और अमेरिकन एक्ट्रेस किम कार्दशियन अपने लुक्स की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। उनके ग्लैमरस अंदाज की पूरी दुनिया दीवानी है।
किम अपने स्टनिंग लुक से अक्सर इंटरनेट पर सनसनी मचाती रहती हैं। ग्लैमर के मामले में उनका कोई जवाब नहीं है। उनके पास दौलत की भी कोई कमी नहीं । किम अमेरिका की हाईएस्ट पेड टीवी स्टार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक किम कार्दशियन की नेटवर्थ 1.2 बिलियन यानी 9 हजार 896 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है जबकि शाहरुख की नेटवर्थ 6300 करोड़ रुपये है।
किम कार्दशियन का नाम उन सितारों में भी शामिल हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उन्हें इंस्टा पर 359 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।