ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने 31 जुलाई से पहले मिडिल क्लास को बड़ी खुशखबरी दे दी है। अब हर साल 7.27 लाख कमाने वाले लोगों को भी किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना होगा। बता दें इस बार आईटीआर भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। मोदी सरकार मिडिल क्लास को कई तरह के टैक्स बेनिफिट दे रही है। सरकार की तरफ से देश के सभी वर्गों में टैक्स में छूट का फायदा मिल रहा है। इस समय 50,000 रुपये तक स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ मिल रहा है।
इसके अलावा आपको बता दें कि अगर आप 31 जुलाई तक या उससे पहले अपना टैक्स फाइल कर देते हैं तो आप भारी भरकम जुर्माने से बच सकते हैं। अगर समय पर आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया तो 5000 से 10,000 रुपये तक जुर्माना देना पड़ेगा। इसके अलावा आईटीआर फाइलिंग में देरी पर बनने वाले टैक्स पर ब्याज भी देना पड़ सकता है।