नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत में इस समय 26 राज्यों और पांच केंद्र शासित प्रदेशों के 113 शहरों में 388 एफएम रेडियो स्टेशन हैं। सरकार अब रेडियो सेवाओं का और विस्तार करने के लिए जल्द ही 284 शहरों में 808 चैनलों की ई-नीलामी करने की योजना बना रही है। सरकार प्रसारण को और बेहतर बनाने के लिए दूरदराज के इलाकों में रेडियो टावर स्थापित कर रही है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में एफएम नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बना रही है। सरकार का ध्यान मुख्य रूप से पिछड़े और वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिलों पर है। इस साल की शुरुआत में सरकार ने प्रसारण ढांचा और नेटवर्क विकास योजना को मंजूरी दी थी। इसका उद्देश्य देश में एफएम रेडियो का दायरा बढ़ाना है।