ब्लिट्ज ब्यूरो
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आम चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। अब पाकिस्तानी आम चुनाव एक नई वजह से सुर्खियों में है। इन सुर्खियों के पीछे का कारण पाकिस्तानी सियासत में एक हिंदू महिला की एंट्री है।
पाकिस्तान में जहां अल्पसंख्यक समुदाय की हालत से हम सब वाकिफ हैं वहां किसी हिंदू और वह भी महिला का पाकिस्तान की राजनीति में आना कोई छोटी बात नहीं। हिंदू महिला कार्ड को खेलने वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी है। पाकिस्तान में 16वीं नेशनल असेंबली के सदस्यों के चुनाव के लिए अगले साल 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं।