नई दिल्ली। डिज्नी अपने भारत के कारोबार को बेचने के लिए लंबे समय से चर्चा कर रही है। अब ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक वॉल्ट डिज्नी के इंडिया ऑपरेशंस के लिए कंपनी एशिया और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के साथ कैश और स्टॉक डील करने के करीब पहुंच गई है। इस सौदे में डिज्नी स्टार का कंट्रोलिंग स्टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास करीब 10 अरब डॉलर में जा सकता है।
मेजोरिटी स्टेक डिज्नी के पास रहेगा
ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वॉल्ट डिज्नी के इंडिया एसेट्स की वैल्यूएशन करीब 7 से 8 अरब डॉलर लगाई है और अगले महीने इस सौदे का एलान किया जा सकता है। इस अधिग्रहण के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज की कुछ मीडिया यूनिट्स को डिज्नी स्टार के साथ मर्ज यानी विलय किया जा सकता है वहीं, ये भी खबर है कि डिज्नी के पास इस सौदे में मेजोरिटी स्टेक रहेगा। भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए आईसीसी वर्ल्ड कप के मुकाबले में रिकॉर्ड 4.3 करोड़ दर्शकों ने ये मैच डिज्नी के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देखा जो कि एक रिकॉर्ड है। ये हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए वर्ल्ड कप मुकाबले की कुल व्यूवरशिप से भी ज्यादा है जिसे कुल 3.5 करोड़ लोगों ने हॉटस्टार पर देखा था।
कैश और स्टॉक फॉर्म में होगी डील- रिपोर्ट
डिज्नी-रिलायंस की डील से जुड़ी जानकारी रखने वाले लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि ये डील कैश और स्टॉक फॉर्म में होगी। हालांकि डिज्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज, दोनों ने इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार किया है। ये सौदा होने के बाद मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क हो जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म पर इस साल इंडियन प्रीमियम लीग यानी आईपीएल के मैचों के फ्री प्रसारण के चलते इसकी लोकप्रियता में काफी उछाल आया है।