ब्लिट्ज ब्यूरो
सीतामढ़ी। अब महंगे खर्च के कारण दिव्यांगजनों के इलाज के लिए परिवार को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इलाज के लिए एक लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है। भारतीय न्यास दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना चला रहा है। इसके लिए सीतामढ़ी के डुमरा में रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।
नेशनल ट्रस्ट से पंजीकृत जिले के एकमात्र डुमरा रोड स्थित आरोग्या फाउंडेशन संस्थान में इन बच्चों की बीमा पॉलिसी उनके परिजन ले सकेंगे। कोई भी दिव्यांग बच्चा या बड़ा इस पॉलिसी का हिस्सेदार बन सकता है।
बीपीएल और एपीएल के लिए अलग-अलग फीस
संस्था के चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार सुमन ने बताया निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य ऑटिज्म, सेरेब्रल पल्सी, मंदबुद्धि और एकाधिक दिव्यांगता वाले बच्चों , व्यक्तियों को किफायती दर पर स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है। इस योजना का लाभ सभी उम्र के दिव्यांग ले सकते हैं। उन्हें बस एक प्रीमियम भरना होगा। सभी प्रकार की दिव्यांगता के लिए एक जैसा कवरेज मिलेगा। मरीज किसी भी अस्पताल में इलाज करा सकते हैं। बीमा पॉलिसी लेने के लिए बीपीएल परिवारों और एपीएल के 15 हजार प्रतिमाह आय तक के परिवारों को 250 रुपये नामांकन शुल्क देना होगा। वहीं एपीएल के 15 हजार प्रतिमाह से अधिक आय वाले को 500 रुपये नामांकन शुल्क लगेगा।
ये डाक्यूमेंट्स लेकर आएं
डॉ. राजेश कुमार सुमन ने बताया कि एक साल बाद नवीनीकरण के लिए सिर्फ बीपीएल परिवारों को 50 रुपये और एपीएल वालों को 250 रुपये देने होंगे। पॉलिसी लेने के लिए दिव्यांगता प्रमाणपत्र, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, एड्रेस प्रूफ, आय प्रमाणपत्र और आधार कार्ड की जरूरत होगी। खास बात यह है कि इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं है।
अस्पताल में भर्ती होने संबंधी समग्र सीमा 70 हजार है। वर्तमान और जन्मजात दिव्यांगता के लिए सुधारात्मक शल्य क्रिया के लिए 40 हजार रुपए, शल्य-क्रिया से इतर/अस्पताल में भर्ती होने पर 15 हजार, दिव्यांगता को और बढ़ने से रोकने के लिए शल्य-क्रिया के लिए 15 हजार,बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) के लिए समग्र सीमा14,500, ओपीडी इलाज, जिसमें दवा, रोगों की जांच, निदान संबंधी परीक्षण के लिए 8 हजार, स्वस्थ दिव्यांगों के लिए नियमित चिकित्सा जांच के लिए 4 हजार, रोकथाम परक दन्त चिकित्सा के लिए 2500, दिव्यांगता संबंधी जटिलताओं के कुप्रभाव को कम करने के लिए 10 हजार,वैकल्पिक चिकित्सा के लिए 4,500 एवं परिवहन व्यय एक हजार रुपए मिलेंगे। प्रति व्यक्ति कवरेज की सीमा एक लाख है।