ब्लिट्ज ब्यूरो
साहिबाबाद। स्पेन से आने वाले पहले एयरबस सी-295 सैन्य विमान की 25 व 26 सितंबर को हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में भारत ड्रोन शक्ति कार्यक्रम में झलक दिखेगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस विमान को विधिवत रूप से भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल करेंगे। कार्यक्रम में 50 ड्रोन होंगे, जिन्हें 75 से ज्यादा एक्जिबिटर दिखाएंगे। इसकी खासियत होगी कि ड्रोन की हवाई उड़ान से लोग उनकी विशेषता देख पाएंगे।
मुख्य अतिथि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और वायुसेना के प्रमुख वीआर चौधरी भी इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। 2025 तक भारतीय वायुसेना 16 विमानों के साथ देश का तिरंगा लहराएगी। 2030 तक 56 विमान वायुसेना को मिलेंगे। भारतीय वायुसेना दुनिया में सी-295 के सबसे बड़े बेड़े की मालिक बन जाएगी।
2026 में भारत में बनेगा पहला सी-295 विमान
औद्योगिकी साझेदारी के तहत 40 सी-295 विमान भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड (टीएएसएल) तैयार करेगी। ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत इन विमानों का उत्पादन वडोदरा में किया जाएगा। भारतीय वायुसेना के परिवहन बेड़े में फिलहाल एवरो-748 विमान हैं, जिन्हें छह दशक पहले शामिल किया गया था। सी295 विमान इन्हीं की जगह लेंगे।