ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस-मॉडल पौलामी इन दिनों ‘बिग बास ओटीटी 3’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। शो में वह लोगों का दिल जीत रही है ं। उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राजों से पर्दा उठाया है। साथ ही अपने संघर्ष के बारे में भी बात की।
एक इंटरव्यू में पौलोमी ने बताया कि वह कुछ महीने पहले तक इस शो में आने को तैयार नहीं थीं, क्योंकि यह एक बहुत ही मुश्किल शो है। ऐसा नहीं है कि आप कुछ टास्क करके सेफ रहेंगे। इस शो के लिए आपको मेंटली स्ट्रांग होना भी बहुत जरूरी है।
बताया लाइफ का मंत्र
पौलोमी ने अपने मंत्र के बारे में कहा, ‘मैं जैसी हूं, मैं वैसी ही रहूंग। मैं इस जर्नी में खुद को खोना नहीं चाहती। उन्होंने शो में मेंटल ब्रेकडाउन को हैंडल करने के बारे में कहा, “मुझे लगता है कि मैं उस वक्त बस जोर से रो पड़ूंगी। अगर मुझे रोने की जरूरत है, तो मैं रो दूंगी, क्योंकि उसके बाद मन शांत हो जाता है। अगर आप अपने इमोशन्स को बाहर निकालते हैं, तो मन को शांति मिलती है।
रंग के कारण हुई थी रिजेक्ट
पौलोमी मॉडल बनने से पहले मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम करती थीं। उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्री में कदम रख। वह एक्टिंग करना चाहती थीं लेकिन सांवला रंग उनकी सफलता के बीच रोड़ा बनता जा रहा था। इसकी वजह से वह कई बार रिजेक्ट हुईं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और ऑडिशन देती रही।
बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की शुरुआत हो चुकी है, जिसे बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं।
इस साल शो में इंफ्लुएंसर्स का बोलबाला है। शो के इस सीजन में पौलोमी दास, शिवानी कुमार, रणवीर शौरी, दीपक कुमार, एल्विश यादव के बेस्ट फ्रेंड लव कटारिया भी शो में शामिल हैं, वहीं अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों के साथ शो का हिस्सा बने हैं।