ब्लिट्ज ब्यूरो
वाशिंगटन। इस्राइल-हमास युद्ध के बीच संयुक्त राष्ट्र ने मानवीय सहायता को बढ़ावा देने के लिए अहम फैसला लिया है। संयुक्त राष्ट्र ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत गाजा में मानवीय राहत शिपमेंट की निगरानी के लिए एक समन्वयक की नियुक्ति की घोषणा की है।
संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा कि नीदरलैंड की निवर्तमान वित्त मंत्री सिग्रीड काग गाजा के लिए वरिष्ठ मानवीय और पुनर्निर्माण समन्वयक होंगी और वह यह जिम्मेदारी 8 जनवरी को संभालेंगी। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इस भूमिका में वह गाजा के लिए मानवीय राहत की खेप की सुविधा, समन्वय, निगरानी और सत्यापित करेंगी।
युद्धविराम का नहीं किया आह्वान
हालांकि, सुरक्षा परिषद के इस प्रस्ताव में युद्धविराम का आह्वान नहीं किया गया। उल्लेखनीय है कि इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध के कारण गाजा में बढ़ती मौतों पर वैश्विक आक्रोश के बीच अमेरिका ने 15 सदस्यीय परिषद को संयुक्त अरब अमीरात द्वारा तैयार प्रस्ताव को अपनाने की अनुमति नहीं दी है।
11 सप्ताह से जारी है युद्ध
इस्राइल और हमास के बीच 11 सप्ताह से युद्ध जारी है। इस्राइली सेना की कार्रवाई में गाजा में हजारों लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका और इस्राइल ने युद्धविराम का विरोध किया है। उनका मानना है कि इससे केवल हमास को फायदा होगा।