गुलशन वर्मा
नई दिल्ली। चिराग-सात्विक ने फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान की विश्व की नंबर वन इंडोनेशियाई जोड़ी को हरा कर कोरिया ओपन का खिताब जीत लिया है। चिराग-सात्विक ने इंडोनेशियाई जोड़ी को 17-21, 21-13, 21-14 के अंतर से हराया। फाइनल मुकाबला 62 मिनट तक चला। फाइनल जीतते ही सात्विक और चिराग कोर्ट पर डांस करने लगे। वे 2012 में पीएसवाई के रिलीज किए गए गाने ‘गंगनम स्टाइल’ के सिग्नेचर स्टेप को दोहराते दिखे।
कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट पहली बार 1991 में हुआ। यानी टूर्नामेंट आरंभ होने के 32 साल बाद पहली बार किसी भारतीय युगल ने यह उपलब्धि हासिल की। यह ग्रेड-2 का टूर्नामेंट है जो बैडमिंटन सुपर-500 कैटेगरी में आता है। इसमें भी मेंस सिंगल्स, विमेंस सिंगल्स के साथ मेंस डबल्स, विमेंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के 5 इवेंट होते हैं।
सिंधु ने जीता था पहला खिताब
2017 में पीवी सिंधु ने विमेंस सिंगल्स का खिताब जीता था। वह कोरिया ओपन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बनी थीं। उनके बाद अब मेंस डबल्स में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने खिताब जीता। इससे पहले सात्विक-चिराग ने सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन चाइनीज जोड़ी वेइ केंग लिआंग-चंग वांग को सीधे गेमों में हराया था। जबकि क्वार्टर फाइनल में जापानी जोड़ी ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी, राउंड ऑफ 16 में चीन की हे जी टिंग और झोउ हाओ डोंग की जोड़ी और राउंड ऑफ 32 में सुपक जोमकोह- किटिनुपोंग केड्रेन की थाई जोड़ी को हराया था।
लगातार दूसरा टाइटल जीता
सात्विक और चिराग ने इस साल इंडोनेशिया सुपर 1000 और स्विस ओपन सुपर 500 खिताब जीते हैं। इस जोड़ी ने पिछला टूर्नामेंट इंडोनेशिया ओपन जीता था। वहीं यह उनका तीसरा बीडब्ल्यूएफ 500 खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2019 में थाईलैंड ओपन और पिछले साल इंडिया ओपन जीता था।
उपलब्धियों का लंबा सिलसिला
चिराग-सात्विक की जोड़ी ने साथ में कई खिताब अपने नाम किए हैं, जिनमें राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक, थॉमस कप का स्वर्ण पदक, विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक के अलावा सुपर 300 (सैयद मोदी और स्विस ओपन), सुपर 500 (थाईलैंड और इंडिया ओपन), सुपर 750 (फ्रेंच ओपन) और इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 की जीत शामिल हैं।
सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर चिराग-रंकीरेड्डी
चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी कोरिया ओपन जीतने के बाद रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। यह जोड़ी बीडब्ल्यूएफ की नवीनतम रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गई। सात्विक और चिराग ने यह रैंकिंग लिआंग वेई केंग और वांग चांग की चीन की जोड़ी से छीनी है। भारतीय जोड़ी ने कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में केंग और चांग की जोड़ी को हराया था।