ब्लिट्ज ब्यूरो
ओटावा। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान खींचा है। कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने इसे भावनात्मक क्षण करार दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने ओटावा स्थित हिंदू मंदिर में कार्यक्रम की लाइव कवरेज देखी थी। ये 1.4 अरब हिंदुओं के लिए एक युग की शुरूआत है।
भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने समारोह की सराहना करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे पुराने धर्म के इतिहास में 22 जनवरी 2024 को एक नए युग की शुरूआत हुई। उन्होंने कहा, सदियों के इंतजार और लोगों के बलिदान के बाद अयोध्या में दिव्य राम मंदिर का उद्घाटन भगवान राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के साथ किया गया। इस कार्यक्रम को पूरे कनाडा में मौजूद लगभग 115 मंदिरों में अन्य लोगों की तरह मैंने भी कार्यक्रम की लाइव कवरेज देखी।
भारत और कनाडा को एक-दूसरे का साझेदार बताते हुए सांसद आर्य ने कहा कि भारत वैश्विक आर्थिक शक्ति बनने के लिए अपनी सभ्यता का पुनर्निर्माण कर रहा है। दोनों देश आर्थिक अवसरों को साझा करने और वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए स्वाभाविक साझेदार हैं।