गुलशन वर्मा
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ओपन में भारत के स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने साथी मैथ्यू एबडेन के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 मेंस डबल्स खिताब जीत लिया।
इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने रॉड लेवर एरेना में फाइनल मुकाबला जीतने के लिए इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी को सीधे सेटों में 7-6, 7-5 से हराया। अपने दमदार प्रदर्शन के बल पर उन्होंने अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन और करियर का पहला मेंस डबल ग्रैंड स्लेम खिताब जीता। एटीपी मेंस डबल्स में दुनिया की नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने के बाद, बोपन्ना ने अब एक और ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल कर लिया। वह यह खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड जीन जूलियन रोजर के नाम था जब उन्होंने यह खिताब 40 साल, नौ महीने की उम्र में जीता था।
– यह खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने
कैसा रहा मैच का हाल
इटैलियन और इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के बीच शिखर संघर्ष उतार-चढ़ाव से भरा था, लेकिन मैच में मैथ्यू एबडेन और रोहन बोपन्ना ने नियंत्रण बनाए रखा। इटैलियन जोड़ी द्वारा अच्छा खेल दिखाने के बाद पहला सेट टाई-ब्रेकर में चला गया। हालांकि, बोपन्ना और एबडेन द्वारा जबरदस्त दबदबा दिखाने के बाद टाई-ब्रेकर इटैलियन जोड़ी के लिए सही नहीं रहा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। भारत-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने टाई-ब्रेकर में सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी को 7-0 से हरा दिया। इसके बाद खेल का दूसरा सेट खेला गया जिसमें मुकाबला बराबरी का रहा और दोनों जोड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। दूसरा सेट 5-5 से बराबरी पर था और ऐसा लग रहा था कि बोपन्ना और एबडेन ने मैच का रुख अपने पक्ष में कर दिया, लेकिन इसके बाद एक और टाई-ब्रेकर की स्थिति बनी।
43 वर्षीय बोपन्ना और 36 वर्षीय एबडेन ने उछाल पर दो गेम जीतकर मुकाबला अपनी तरफ कर लिया। मैथ्यू एबडेन का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने 2013 में अपने स्लोवाक-ऑस्ट्रेलियाई साथी जार्मिला गजडोसोवा के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिक्स्ड डबल्स जीता और 2022 में हमवतन मैक्स परसेल के साथ विंबलडन में मेंस डबल्स भी जीता।