ब्लिट्ज ब्यूरो
नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना अब जल्द साकार रूप लेने की प्रक्रिया से जुड़ गई है। यमुना प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक, प्रोजेक्ट को डेवलप करने के लिए चार बिड्स मिली थीं। इनका प्राधिकरण स्तर पर तकनीकी परीक्षण किया गया। इसके बाद तय हुआ कि बोनी कपूर की कंपनी मेसर्स बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनाएगी। सबसे ज्यादा बोली लगाने के बाद बोनी कपूर को फिल्म सिटी बनाने का प्रोजेक्ट दिया गया है। बोनी कपूर रियल एस्टेट फर्म भूटानी ग्रुप के साथ मिलकर फिल्म सिटी बनाएंगे।
अक्षय कुमार की कंपनी बोली में तीसरे स्थान पर रही। बता दें कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 21 में प्रथम चरण में 230 एकड़ में स्थापित की जा रही है।
जेवर एयरपोर्ट के पास फिल्म सिटी बनाने की इच्छुक चार कंपनियों मेसर्स सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड (मैडॉक फिल्म्स, केप ऑफ गुड फिल्म्स एलएलपी और अन्य), बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी (बोनी कपूर और अन्य), मैसर्स सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी-सीरीज) के अलावा लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (केसी बोकाडिया एवं अन्य) ने बोली लगाई थी।
30 सितंबर को जारी की गई थी बिड
बताते चलें कि यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी परियोजना की स्थापना के लिए 30 सितंबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बिड जारी की थी। बिड जमा करने की आखिरी तारीख 5 जनवरी 2024 को दोपहर 2.30 बजे तक थी। इसके बाद प्राधिकरण के स्तर पर बिड्स का तकनीकी परीक्षण किया गया था। बताते चलें कि फिल्म सिटी परियोजना का कुल एरिया 1000 एकड़ का है। प्रस्तावित भूमि में 780 में एकड़ फिल्म सिटी और 220 एकड़ व्यावसायिक कार्यों के लिए उपयोग में लाई जाएगी। बनने के बाद यह दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी होगी।