ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। अरसे बाद अपने बेहतरीन अभिनय को लेकर सुर्खियों में आई अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को उनकी मां ने सोने का एक सिक्का उपहार में दिया है। भूमि को अपनी नई फिल्म ‘भक्षक’ के लिए खूब तारीफ मिल रही है। इसमें उन्होंने बिहार के चर्चित मुजफ्फरनगर शेल्टर होम कांड जैसी एक घटना का पर्दाफाश करने वाली पत्रकार का किरदार निभाया है।
अपनी मां से सोने का सिक्का पाकर भूमि बेहद उत्साहित हैं। वह बताती हैं, जब मेरी पहली फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ रिलीज हुई और स्क्रीनिंग के बाद हम घर पहुंचे तो मां ने मुझे पहली बार एक सोने का सिक्क ा दिया था। तब से मां को मेरी कोई फिल्म पसंद आती है, वह मुझे सोने का सिक्का देती हैं। उनकी मां ने उनको ‘सांड की आंख’, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’, ‘सोनचिड़िया’, ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘बाला’, ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘बधाई हो’ के लिए भी सोने के सिक्के दिए हैं।