ब्लिट्ज ब्यूरो
भदोही। जर्मनी, अमेरिका जैसे देशों में अपनी मखमली कालीनों की बदौलत नाम कमा रहा भदोही जिले का हैंड नॉटेड कालीन (हस्त निर्मित कालीन) अब दिल्ली में बन रहे सेंट्रल विस्टा में भी अपनी चमक बिखेरेगा। इसके लिए जिले की प्रमुख कालीन कंपनी ओबीटी को ऑर्डर मिला है। आपूर्ति के लिए फिनिशिंग आदि का काम तेजी से चल रहा है। इन कालीनों को सेंट्रल विस्टा के लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में लगाए जाने का प्रस्ताव है।
राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक बन रहे सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में मखमली कालीन लगाए जाने हैं। कालीन निर्माता कंपनी ओबीडी के प्रेसिडेंट (प्रशासन) आईबी सिंह ने बताया कि सेंट्रल विस्टा में कालीन लगाने की जिम्मेदारी हमें मिली है। कुल पांच हजार दो सौ 82 स्क्वॉयर यार्ड एरिया कवर करने के लिए 282 पीस कार्पेट की आपूर्ति की जाएगी। इसमें से राज्यसभा में 151 और लोकसभा परिसर के लिए 131 पीस कार्पेट की मांग है। इन कालीनों की वहीं पर वाल टू वाल फिटिंग की जाएगी जिसके लिए यहां से 30-35 दक्ष कारीगर भेजे जाएंगे।
जिले की प्रमुख कालीन कंपनी ओबीटी को मिला ऑर्डर
क्या है हैंड नॉटेड कार्पेट
हैंड नॉटेड (हस्त निर्मित) कालीन परंपरागत कालीन हैं। कच्चे माल से लेकर इसकी बुनाई तक की कारीगरी हाथों से होती है। केवल हाथ से बने होने के कारण ये सामान्य कालीनों से अत्यधिक महंगे होते हैं। इसकी क्वालिटी काफी अच्छी मानी जाती है। ये दूर से ही देखने में पहचान में आ जाते हैं। अनुमान के मुताबिक, देशभर के कालीन उत्पादन का 40 फीसदी हिस्सा अकेले भदोही जिले में उत्पादित होता है।
राष्ट्रपति भवन के लिए कालीन भेज चुकी है कंपनी
ओबीटी राष्ट्रपति भवन के लिए भी कालीन का निर्माण कर चुकी है जिसके लिए कंपनी को काफी सराहना मिली थी। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार सेंट्रल विस्टा में कालीन भेजना उनके लिए गर्व की बात है। इससे हैंडनाॅटेड कालीनों का बाजार भी मजबूत होगा।
लगेंगे 282 कारपेट
सेंट्रल विस्टा के लिए उच्च क्वालिटी के हैंड नॉटेड कालीन भेजे जाने हैं। कुल 282 पीस कारपेट तैयार हो रहे हैं। इसके लिए काम तेजी से चल रहा है। काफी माल तैयार हो चुका हैं। अप्रैल-मई तक कालीनों की आपूर्ति कर देनी है। – आईबी सिंह, प्रेसिडेंट प्रशासन, ओबीटी कंपनी