ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शरवरी बाघ का कहना है कि वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनना उनके लिये सपना सच होने जैसा है। आलिया भट्ट, आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स एवं की पहली फीमेल लीड वाली फिल्म ‘अल्फा’ बन रही है, जिसमें शरवरी बाघ सुपर-एजेंट की भूमिका निभा रही हैं। ‘अल्फा’का निर्देशन शिव रवैल कर रहे है।
स्पाईवर्स का हिस्सा बन शरवरी अभिभूत हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और अब आलिया भट्ट ने इसकी शोभा बढ़ाई है।