ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। बीसीसीआई की कमाई को लेकर बड़ी खबर आई है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही बीसीसीआई के खजाने में और बढ़ोतरी होने जा रही है। दरअसल, आईसीसी एक नया वित्त मॉडल लाने जा रहा है जिससे बीसीसीआई कुल कमाई सालाना 231 मिलियन डॉलर(1887 करोड़ रुपये) हो जाएगी।
सबसे बड़ा बीसीसीआई का हिस्सा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आईसीसी ने साल 2024-27 के लिए जो वित्तीय मॉडल प्रस्तावित किया है उससे करीब 600 मिलियन डॉलर (4922 करोड़ रुपये) की सालाना कमाई होगी। इस कमाई में सबसे बड़ा हिस्सा (38.5 प्रतिशत) बीसीसीआई का होगा। दूसरी सबसे ज्यादा कमाई इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की होगी। इंग्लैंड बोर्ड को 41.33 मिलियन यूएस डॉलर(339 करोड़ रुपये) मिलेंगे। तीसरे नंबर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया है जिसकी सालाना कमाई 37.53 मिलियन डॉलर (308 करोड़ रुपये) होगी।
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पाकिस्तान होगा जिसकी कुल कमाई 34.52 मिलियन डॉलर यानी 283 करोड़ रुपये होगी। बाकी के आठ पूर्ण सदस्यों की कमाई 5 प्रतिशत से भी कम होगी।
12 पूर्ण सदस्यों को 600 मिलियन डॉलर के प्रत्याशित पूल में से 532.84 मिलियन अमेरिकी डॉलर (88.81फीसदी) मिलेंगे, वहीं एसोसिएट सदस्यों को 67.16 मिलियन डॉलर (11.19 प्रतिशत) प्राप्त होंगे। बता दें बीसीसीआई लगातार तर्क देता रहा है कि भारत द्वारा क्रिकेट की वैश्विक अर्थव्यवस्था में किए गए योगदान के कारण वह आईसीसी के राजस्व से अधिक रिटर्न का हकदार है। आईसीसी सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड की ओर से नए वित्तीय मॉडल पर फीडबैक मिलने का इंतजार कर रहा है। इस साल जून में साउथ अफ्रीका के डरबन शहर में आईसीसी की सालाना बैठक होगी जिसमें क्रिकेट की वैश्विक संस्था द्वारा इस नए वित्तीय मॉडल को मंजूरी दी जा सकती है।