ब्लिट्ज ब्यूरो
ढाका। बांग्लादेश की पीएम की बेटी साइमा को को डब्ल्यूएचओ का क्षेत्रीय निदेशक चुना गया है। बांग्लादेश ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की निदेशक के रूप में साइमा वाजेद का चुनाव सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति उनके जुनून को मिली मान्यता और उनके नेतृत्व कौशल में विश्वास को दर्शाता है। उनका चार साल का कार्यकाल 2024 में शुरू होगा।
डब्ल्यूएचओ के बयान में कहा गया है कि ‘सदस्य देशों ने दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय समिति के 76वें सत्र में बैठक के दौरान साइमा वाजेद का चुनाव किया।” साइमा (50) ने इस पद के लिए हुए चुनाव में नेपाल के उम्मीदवार डॉ. शंभू प्रसाद आचार्य को हराया। साइमा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मुझे डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की अगली निदेशक चुनने के लिए सदस्य देशों का आभार व्यक्त करती हूं।”
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘नवनियुक्त क्षेत्रीय निदेशक एक फरवरी, 2024 को पदभार ग्रहण करेंगी और साइमा 2028 तक इस पद पर रहेंगी।