ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। आयुष्मान खुराना अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। उनकी कई फिल्में हिट हुई हैं। आयुष्मान न सिर्फ एक्टिंग बल्कि सिंगिंग में भी आगे हैं। वह पिछली बार फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आए थे। अब मेघना गुलजार के अगले प्रोजेक्ट में दिखने वाले थे लेकिन बताया जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया है।
मेघना की फिल्म, जिसका नाम ‘दायरा’ बताया जा रहा है, उसमें आयुष्मान, करीना कपूर खान के साथ नजर आने वाले थे। पहली बार वो करीना के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देते, लेकिन ये जोड़ी बनने से पहले ही टूट गई।
फिल्म छोड़ने के पीछे कई और चर्चाएं भी फिजां में घूम रहीं
इसका कारण यह बताया जा रहा है कि आयुष्मान इस साल काफी बिजी हैं। इस वजह से वो मेघना की फिल्म के लिए डेट्स नहीं निकाल पाए। फिल्म नगरी के स्वभाव के चलते आयुष्मान के यह फिल्म छोड़ने के पीछे कई और चर्चाएं भी फिजां में घूम रही हैं।
ये फिल्म इसी साल के आखिर तक फ्लोर पर आनी है और इसी दौरान आयुष्मान का यूएस म्यूजिक टूर भी है। वो नवंबर में इसके लिए अमेरिका रवाना होंगे। इस वजह से दोनों की डेट्स का क्लैश हो सकता था। इसलिए बताया जा रहा है कि उन्होंने फिल्म छोड़ दी है।
आयुष्मान की व्यस्तताएं
यूएस म्यूजिक टूर, ‘बॉर्डर 2’ के अलावा उनके पास दो और फिल्में भी हैं, जिनमें वो बिजी रहने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल सभी प्रोजेक्ट्स के लिए डेट्स पर बातचीत चल रही है लेकिन मेघना की फ़िल्म उनकी लिस्ट में शामिल नहीं है। प्रोडक्शन टीम को भी इस बात की जानकारी दे दी गई है। अब मेघना फिल्म के लिए आयुष्मान की जगह किसी और एक्टर को लेंगी।