ब्लिट्ज ब्यूरो
फ्लोरिडा। अर्जेंटीना ने कोलंबिया को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हराकर रिकॉर्ड 16वीं बार कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी थीं। इसके बाद स्टॉपेज टाइम में भी मुकाबला गोल रहित रहा, लेकिन स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरे लाउतारो मार्टिनेज ने अतिरिक्त समय में गोल दाग टीम को बढ़त दिलाई जो अंत तक बरकरार रही।
गत चैंपियन अर्जेंटीना की टीम फाइनल मुकाबले में बढ़त लेने की कोशिश में जुटी हुई थी। अतिरिक्त समय में सुपर सब के तौर पर उतरे मार्टिनेज ने मैच का एकमात्र गोल दागा जो अंत में निर्णायक साबित हुआ। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले मार्टिनेज ने 112वें मिनट में जियोवानी लो केल्सो के पास पर गोल दागा। मार्टिनेज का यह टूर्नामेंट का पांचवां गोल था और वह गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे रहे। फीफा विश्व कप जीतने के बाद अर्जेंटीना का यह लगातार तीसरा खिताब है। अर्जेंटीना ने इससे पहले 2021 कोपा अमेरिका और 2022 विश्व कप भी जीता था।
फाइनल मुकाबले में चोट के कारण मेसी को मैदान से बाहर जाना पड़ा। इस कारण मेसी दुखी हो गए और बेंच पर बैठते समय अपने आंसू नहीं रोक सके। मैच के 64वें मिनट में मेसी को चोट लग गई। कुछ देर तक ट्रेनर्स ने उनका हाल जाना, लेकिन अंत में इस स्टार खिलाड़ी को स्ब्स्टीट्यूट होने के लिए मजबूत होना पड़ा। मेसी इस टूर्नामेंट में लगातार पैर की चोट से परेशान चल रहे थे। अर्जेंटीना ने इस जीत के साथ ही कोलंबिया का लगातार 28 मैचों से चला आ रहा विजयी अभियान भी रोक दिया है। कोलंबिया फरवरी 2022 के बाद से अजेय चल रही थी।