गुलशन वर्मा
नई दिल्ली। क्रिकेट में ऐसा बहुत कम देखा जाता है जब एक ही मैच में कई टर्निंग प्वाइंट हों। सूर्यकुमार की चमत्कारी कैच, क्लासेन की छक्क ोंकी बरसात, हार्दिक पांड्या की आफ स्टंप से बाहर जाती व ललचाती गेंद में क्लासेन का फंस जाना, क्रूशियल ओवर में बुमराह का बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर देना। ये सब टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल को यादगार, क्रिकेट की खूबसूरती बढ़ाने वाले टर्निंग प्वाइंट रहे।
भारत ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराते हुए ख़िताब अपने नाम कर लिया है। 17 साल बाद दूसरी बार भारत को यह खिताब दिलाने में कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने विराट कोहली (76) और अक्षर पटेल (47) की बदौलत 176/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में दक्षिण अफ़्रीका ने हेनरिक क्लासेन (27 गेंद, 52 रन) के दम पर मैच को लगभग अपने मुट्ठी में कर ही लिया था। हालांकि, 30 गेंदों में 30 रनों की जरूरत होने पर भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार वापसी की और मैच को अपने नाम कर लिया।
खास बातें
– •भारत पूरे टूर्नामेंट में बिना कोई मैच गंवाए टी20 विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बना। उसने टूर्नामेंट में खेले सभी आठ मैच जीते और ग्रुप चरण में कनाडा के खिलाफ मैच बारिश से धुल गया था।
– भारत टी20 विश्व कप दूसरी बार जीतने वाली तीसरी टीम बन चुका है। वेस्टइंडीज़ ने यह कारनामा सबसे पहले किया था और फिर इंग्लैंड ने भी इसे दोहराया था।
– नौ खिलाड़ी दो टी20 विश्व कप फ़ाइनल जीत का हिस्सा रह चुके हैं- रोहित इस लिस्ट में नए शामिल हुए। डैरेन सैमी, मार्लोन सैमुअल्स, क्रिस गेल, जॉनसन चार्ल्स, ड्वेन ब्रावो, सैमुअल बद्री, आंद्रे रसेल और दिनेश रामदीन दो टी20 विश्व कप फाइनल जीत का हिस्सा रह चुके हैं।
– भारत का फाइनल में 176/7 का स्कोर पुरुष टी20 विश्व फाइनल में किसी टीम द्वारा बनाया सर्वोच्च स्कोर है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 173/2 इससे पहले सर्वोच्च रन थे।
– 23 गेंदों में हेनरिक क्लासेन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और यह पुरुष विश्व कप फाइनल में लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले 31 गेंदों में मिचेल मार्श ने 2021 टी20 विश्व कप फ़ाइनल में लगाया था।
– 16 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ विराट कोहली टी20 में हासिल कर चुके हैं, जो इस फ़ॉर्मेट में किसी खिलाड़ी के लिए सर्वाधिक है। कोहली के 16 में से आठ अवार्ड पुरुष टी20 विश्व कप में आए हैं, जबकि किसी अन्य ने पांच से अधिक नहीं हासिल किए हैं।
– 37 साल, 60 दिन की उम्र में रोहित टी20 विश्व कप जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने हैं। वह इमरान खान (39 साल, 172 दिन) के बाद फाइनल जीतने वाले दूसरे सबसे अधिक उम्र के कप्तान भी बने हैं।
– 49 जीत रोहित को भारत के कप्तान के तौर पर मिली हैं। उन्होंने 62 मैचों में भारत की कप्तानी की और अब सर्वाधिक टी20 जीत हासिल करने वाले कप्तान बन गए हैं। 2 खिलाड़ी कोहली को मिलाकर तीनों आईसीसी टूर्नामेंट फ़ाइनल जीत का हिस्सा रह चुके हैं। धोनी ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी थे और उन्होंने कप्तान के रूप में यह किया था।
– टी20 विश्व कप जीतने के बाद विदाई भाषण में भावुक हुए राहुल द्रविड़, टीम के सभी खिलाड़ियों का दिया धन्यवाद।
रोहित, कोहली, जडेजा अब नहीं दिखेंगे
विश्व कप की ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा, फाइनल की जीत के हीरो विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 से संन्यास का एलान कर दिया था। इसी के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड भी अब कोच के पद से निवृत्त होने जा रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाला देश भारत
टी20 रैंकिंग में नंबर वन भारतीय टीम अब टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम है। भारतीय टीम ने 9 टी20 वर्ल्ड कप में 52 मैच खेले हैं. इसमें से 35 में टीम ने जीत हासिल की है जबकि 15 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच टाई समाप्त हुआ है जबकि एक का कोई परिणाम नहीं (सफलता प्रतिशत 69.60) निकला है। बता दें, 2007 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टाई रहे मैच में भी ‘बॉल आउट’ में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। 2022 के वर्ल्ड कप तक 51 मैचों में 31 जीतों के साथ श्रीलंका नंबर 1 टीम थी लेकिन इस बार टीम चार मैचों में केवल एक जीत ही हासिल कर पाई और सुपर 8 में भी स्थान नहीं बना पाई।
माला माल
टीम इंडिया को चैंपियन बनने पर 20.42 करोड़ का इनाम
भारत को टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद 2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए गए। भारतीय रुपये में यह 20.42 करोड़ के आसपास है। वहीं, साउथ अफ्रीका हार के बाद भी मालामाल हुआ। उन्हें 1.28 मिलियन डॉलर मिले, यानी भारतीय रुपयों में करीब 10.67 करोड़ मिले।
विराट कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया। उन्हें रिवॉर्ड के रूप में 5000 डॉलर दिए गए। भारतीय रुपए में करीब 4,16,821 रुपए मिले। वहीं जसप्रीत बुमराह ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहे। उन्हें रिवॉर्ड के रूप में 15000 डॉलर दिए गए (भारतीय मुद्रा में 12,50,465 रुपए)।
बीसीसीआई देगा 125 करोड़
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एलान किया है कि रोहित शर्मा की अगुआई में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर 125 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने ट्वीट में लिखा – मुझे यह बताने में बेहद खुशी हो रही है कि आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को प्राइज मनी के तौर पर 125 करोड़ रुपए मिलेंगे। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार खेल, प्रतिभा, संकल्प और खेल भावना को दिखाया।