ब्लिट्ज ब्यूरो
ये भी मुख्य फोकस के क्षेत्र
– फ्यूचर एनर्जी पर 4000 करोड़ का एमओयू हुआ। इस योजना के तहत सेवेन स्टार होटल और अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
– लखनऊ में दिल्ली की तर्ज पर 1500 एकड़ में विकसित करेंगे एयरोसिटी
– 17661 करोड़ रुपये: अन्नपूर्ति योजना पर खर्च होंगे, इससे मुफ्त राशन दिया जाएगा।
– 12 हजार करोड़ रुपये: सामाजिक पेंशन बांटने के लिए रखे गए।
– 4000 करोड़ रुपये: युवाओं को मुफ्त टैबलेट- स्मार्ट फोन के लिए आवंटित।
– 2200 करोड़ रुपये: उज्ज्वला लाभार्थियों को होली- दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर मिलेगा।
– 1000 करोड़ रुपये: सीएम युवा उद्यमी विकास योजना शुरू होगी।
– 2500 रुपये: प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों के लिए बजट निर्धारण।
– 1750 करोड़ रुपये: धर्मस्थलों से जुड़े मार्गों के विकास पर खर्च होंगे।
– 500 करोड़ रुपये: आगरा और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा।
किस विभाग को कितना पैसा
प्राथमिक शिक्षा : 76,035 करोड़ रुपये
ऊर्जा : 57,071 करोड़
पुलिस विभाग : 39,516 करोड़
पीडब्लूडी : 34,858 करोड़
स्वास्थ्य : 27,086 करोड़
नगर विकास : 25,698 करोड़
ग्रामीण विकास : 25,409 करोड़
नमामि गंगे, जलापूर्ति : 25,110 करोड़
पंचायती राज : 21,197 करोड़
एमएसएमई : 21,054 करोड़