ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। ‘टाइम’ मैगजीन की ओर से साल 2024 के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में एक्ट्रेस आलिया भट्ट और महिला पहलवान साक्षी मलिक के नाम भी शामिल हैं। 100 लोगों की लिस्ट में कुल 15 आर्टिस्ट को जगह मिली है।
लिस्ट में आर्टिस्ट्स के अलावा आइकॉन्स, टाइटन्स, लीडर्स, इनोवेटर्स और पायनियर्स के क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों को जगह दी गई है। जानकारी के मुताबिक लिस्ट में आलिया भट्ट, देव पटेल और दुआ लीपा के अलावा पहलवान साक्षी मलिक, बिजनेसमैन अजय बांगा, जिगर शाह, अस्मा खान, प्रियंवदा नटराजन जैसी शख्सियतों के नाम शामिल हैं।