ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन 2024 का पुरुष एकल मुकाबला सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और स्पेन के कार्लोस अल्काराज के बीच खेला गया। अल्काराज ने सर्बियाई स्टार को सीधे सेटों में हरा दिया। उन्होंने अपने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। इसके अलावा अपने पिछले ग्रैंड स्लैम खिताब का बचाव भी किया।
फाइनल मैच में अल्काराज ने स्टार टेनिस खिलाड़ी जोकोविच को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 से करारी शिकस्त दी। 36 वर्षीय सर्बियाई स्टार के पास अपनी पिछली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका था। हालांकि, वह इस मौके को भुना नहीं पाए।
फाइनल में हावी रहे अल्काराज
यह मुकाबला 2.27 घंटे चला। स्पेन के खिलाड़ी ने मैच की शुरुआत से ही दबदबा बनाया। उन्होंने शुरुआती दो सेट अपने नाम किए। इसके बाद तीसरे सेट में जोकोविच ने वापसी की, लेकिन वह मुकाबला अपने नाम नहीं कर पाए।
तीसरा सेट रोमांचक रहा
अल्काराज 5-4 से आगे चल रहे थे, तभी जोकोविच ने जोरदार वापसी करते हुए सेट 6-6 से बराबर करते हुए टाई ब्रेक में पहुंचा दिया। हालांकि, एक बार फिर अल्काराज हावी हुए व 7-6 से तीसरा सेट जीता और खिताब अपने नाम कर लिया।