ब्लिट्ज ब्यूरो
प्रयागराज। वायुसेना का 91वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। बम्हरौली स्थित मध्य वायु कमान के मुख्यालय में परंपरागत तरीके से परेड, फ्लाई पास्ट व अन्य कार्यक्रम हुए। इस कार्यक्रम में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीआर चौधरी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान विशेष मेहमान के तौर पर मौजूद रहे। मध्य वायु कमान के प्रमुख एयर मार्शल आरजीके कपूर ने परेड और फ्लाई पास्ट की सलामी ली।
वायुसेना के इतिहास में पहली बार महिला अधिकारी ग्रुप कैप्टन शैलजा धामी ने परेड का नेतृत्व किया। परेड में पहली बार वायुसेना की महिला अग्निवीर भी शामिल हुई ं। विमानों की गरज के साथ प्रयागराज का आसमान गूंज उठा। भारतीय वायुसेना के विमानों ने गरजकर अपनी ताकत दिखाई। वहीं वायुसेना का नया झंडा भी जारी किया गया । वायुसेना को 72 साल बाद नया झंडा मिला है। वायुसेना के नए ध्वज में बीच में अशोक चिन्ह के बजाय ऊपरी दाएं कोने में वायुसेना का क्रेस्ट है। मिग-21 जेट, जो 1963 से सेवा में हैं, ने वायु सेना दिवस परेड में आखिरी उड़ान भरी। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा कि स्वदेश में विकसित तेजस मार्क-1ए विमान 2025 से मिग-21 की जगह लेगा।
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 91 वें वायु सेना दिवस के अवसर पर भारतीय वायु सेना और उसके अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, वायु सेना दिवस पर सभी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को शुभकामनाएं। भारत को भारतीय वायुसेना की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण पर गर्व है। उनकी महान सेवा और बलिदान यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारा आसमान सुरक्षित है।