ब्लिट्ज ब्यूरो
दुबई। सीओपी28 (कांफ्रेंस आफ पार्टीज) शिखर सम्मेलन के अंतिम सत्र में लगभग 200 देशों के बीच ऐतिहासिक जलवायु समझौते पर सहमति बनी, जिसमें जलवायु संकट के प्रमुख कारण जीवाश्म ईंन्धन का इस्तेमाल उचित व न्यायसंगत तरीके से खत्म करने का आह्वान किया गया है। दो सप्ताह तक गहन बातचीत के बाद पहला ‘ग्लोबल स्टॉकटेक’ समझौता हुआ है, जिसमें देशों से आग्रह किया गया है कि वे कोयले से बिजली उत्पादन को चरणबद्ध तरीके से घटाने के प्रयासों में तेजी लाएं।
सीओपी28 के अध्यक्ष सुल्तान अल-जाबिर ने समझौते को लेकर घोषणा की तो वार्ताकारों से भरा कक्ष तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दुबई जलवायु समझौते के मसौदे में पेरिस समझौते को ध्यान में रखते हुए तापमान में वृद्धि 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने के उद्देश्य से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में गहरी, तीव्र और निरंतर कटौती का आह्वान किया गया।