आस्था भट्टाचार्य
नई दिल्ली। यूएई के बाद एक और मुस्लिम देश बहरीन में भव्य मंदिर बनने जा रहा है। सारी औपचारिकताएं भी पूरी हो चुकीं।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी को यूएई की राजधानी अबूधाबी में भव्य मंदिर का उद्घाटन किया। बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर के उद्घाटन के बाद अब एक और मुस्लिम देश बहरीन में मंदिर बनने जा रहा है। बहरीन में भी बीएपीएस ही मंदिर का निर्माण करेगा। इसके लिए जमीन आवंटित हो चुकी है और मंदिर के निर्माण के लिए सारी औपचारिकताएं भी पूरी हो चुकीं। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।
अबूधाबी में बने मंदिर की निर्माण लागत 700 करोड़ रुपये थी और बहरीन में भी मंदिर निर्माण में काफी खर्च होने वाला है।
प्रतिनिधिमंडल की बहरीन के क्राउन प्रिंस के साथ बैठक
बीएपीएस के प्रतिनिधिमंडल ने बहरीन के क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा के साथ बैठक की है।
स्वामी अक्षरातीतदास, डॉ. प्रफुल्ल वैद्य, रमेश पाटीदार और महेश देवजी के प्रतिनिधिमंडल ने क्राउन प्रिंस के साथ मुलाकात के बाद कहा कि स्वामीनारायण हिंदू मंदिर के निर्माण का उद्देश्य सभी धर्मों के लोगों का स्वागत करना, अलग-अलग संस्कृतियों और आध्यात्मिक कार्यों के लिए जगह प्रदान करना है।
घनिष्ठ संबंध व धार्मिक सद्भाव
बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था के महंत गुरु स्वामी महाराज ने बहरीन में मंदिर निर्माण की अनुमति मिलने के बाद वहां के क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों और धार्मिक सद्भाव के विश्वास को दर्शाता है। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर के जल्दी निर्माण के लिए प्रार्थना भी की ताकि लाखों लोगों को शांति मिल सके।
मोदी हैं तो मुमकिन है
इससे पहले भारतीय मूल के निवासियों ने कहा था कि यूएई में मंदिर मोदी जी की वजह से ही बना है। एक इस्लामिक देश में जहां मूर्ति पूजा वर्जित मानी जाती है, वहां भी पीएम मोदी की वजह से इतना भव्य मंदिर बन पाया है।
नई दिल्ली। यूएई हिंदू मंदिर की स्थापना करने वाला पहला मुस्लिम देश नहीं है। कई और मुस्लिम देशों में हिंदू मंदिर हैं –
पाकिस्तान ः पंजाब प्रांत में चकवाल जिले में स्थित कटासराज मंदिर का निर्माण सातवीं शताब्दी में हुआ था। इस मंदिर परिसर में राम मंदिर, हनुमान मंदिर और शिव मंदिर हैं।
मलेशिया ः मुस्लिम बहुल मलेशिया में बातू गुफाओं में कई मंदिर स्थित हैं। इस गुफा के प्रवेश द्वार पर हिंदू देवता मुरुगन की विशाल मूर्ति है।
इंडोनेशिया : वर्तमान में इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश है। इंडोनेशिया में कई हिंदू मंदिर हैं। नौवीं सदी का प्रम्बानन मंदिर प्रसिद्ध है।
बांग्लादेश : राजधानी ढाका के ढाकेश्वरी मंदिर में बड़ी संख्या में हिंदू श्रद्धालु पहुंचते हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में और भी कई मंदिर हैं।
ओमान : मस्कट में शिवमंदिर के अलावा एक श्रीकृष्ण मंदिर व एक गुरुद्वारा भी है।
बहरीन : हिंदुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने शिव मंदिर व अयप्पा मंदिर का निर्माण कराया है।