ब्लिट्ज ब्यूरो
गोरखपुर। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन की 21वर्षीय बेटी इशिता शुक्ला ‘अग्निवीर’ बनेंगी। फिल्म जगत के अभिनेता-अभिनेत्रियों के पुत्र-पुत्रियों की तरह इशिता ने ग्लैमर जगत में एंट्री का रास्ता नहीं चुना। उन्होंने भारतीय सेना में शामिल होकर रीयल हीरो बनने की राह चुनी है। बेटी के फैसले पर पिता रवि किशन ने भी खुशी जाहिर की है। इशिता का सेना और देश सेवा के प्रति जुनून लगातार देखा गया है। इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में इशिता ने भाग लिया था। उनके राजपथ पर कदमताल की हर किसी ने सराहना की थी। रवि किशन ने तब ट्वीट करके बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की थी। फोटोग्राफर के पोस्ट और रवि किशन के शेयर ने इशिता के अग्निवीर स्कीम में रजिस्ट्रेशन की खबर को पुख्ता कर दिया है।
रवि किशन ने ट्वीट कर भी इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बेटी अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में जाना चाहती है। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि सुबह बिटिया बोली कि वह अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होना चाहती हूं। मैंने उससे कहा, बेटा गो अहेड (आगे बढ़ो)। इशिता शुक्ला ने एनसीसी कैडेट के रूप में अपनी पहचान बनाई। इसके बाद उनका सशस्त्र बलों में शामिल होने का निर्णय सामने आया है।