ब्लिट्ज ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश की 697 ग्राम पंचायतें जल्द ही प्रधानमंत्री कार्यालय से सीधे जुड़ जाएंगी। इसके लिए भारतनेट के तहत सेटअप लगने के बाद यूपीसीएल बिजली के कनेक्शन दे रहा है। 200 से ज्यादा को कनेक्शन दिया जा चुका है। बाकी के आवेदन का इंतजार जारी है।
दरअसल, भारतनेट योजना के तहत इन गांवों तक ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाए गए थे लेकिन बिजली कनेक्शन न होने से यहां इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही थीं। पिछले दिनों मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने इस मामले में सख्ती दिखाई। वह लगातार इस योजना की निगरानी कर रहे हैं। इसके तहत 200 से अधिक ग्राम पंचायतों से आवेदन आने के बाद उन्हें बिजली कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
यूपीसीएल के निदेशक संचालन एमएल प्रसाद ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों को प्राथमिकता के आधार पर बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इससे जल्द ही वहां भारतनेट से इंटरनेट सेवाएं सुचारू हो जाएंगी।