मनोज जैन
फरीदाबाद। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित टीएचएसटीआई (ट्रांसलेशन हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट) में होने वाले चार दिवसीय नौवें भारत अंतरराष्ट्रीय एवं विज्ञान महोत्सव की तैयारियां चल रही हैं। विज्ञान महोत्सव में शामिल होने के लिए अफ्रीकी, यूरोपीय और एशिया के 23 देशों को निमंत्रण भेजा गया है, लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान को न्योता नहीं भेजा गया है क्योंकि इन दोनों देशों के पास विज्ञान से संबंधित कोई आधुनिक खोज और व्यापारिक विचार नहीं हैं। महोत्सव 17 जनवरी से शुरू होगा।
यह जानकारी टीएचएसटीआई के कार्यकारी निदेशक डॉ. जयंत भट्टाचार्य ने दी। उन्हाेंने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में देश आज अनेक देशों से आगे निकल चुका है लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। इसके चलते भारत अंतरराष्ट्रीय एवं विज्ञान महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसमें अमेरिका, कुवैत, जर्मनी, फ्रांस, जापान, नामीबिया, म्यांमार, थाईलैंड, केन्या, मलेशिया सहित विभिन्न देशों के वैज्ञानिक अपनी तकनीक के साथ उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा इन देशों के उद्योगपति भी होंगे। उन्होंने कहा कि आईआईएसएफ का उद्देश्य व्यापक स्तर पर लोगों को प्रेरित करना और छात्रों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, उद्योग के पेशेवरों, उद्यमियों के लिए एक मंच प्रदान करना है। इसके लिए टीएचएसटीआई परिसर में 44 एकड़ में स्टॉल लगाए जाएंगे। अब तक 15 हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों के विद्यार्थी भी शामिल होंगे। महोत्सव में स्टार्टअप को भी आमंत्रित किया गया है।