ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। बांग्लादेश की राजनीतिक उथल-पुथल दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है। इस दौरान बांग्लादेश में जमकर हिंसा भी हुई जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई।
अब रिपब्लिकन की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे विवेक रामास्वामी ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय पर हुए हमलों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ टारगेटेड हिंसा गलत है, यह चिंताजनक है और यह पीड़ित-आधारित कोटा प्रणालियों के लिए एक चेतावनी भी है। इसे 1971 के युद्ध के बाद लागू किया गया था। बांग्लादेश को पाकिस्तान से स्वतंत्रता मिली थी।