ब्लिट्ज ब्यूरो
भोपाल। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के संदर्भ में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग संवैधानिक प्रावधानों और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार चुनाव कराने को तैयार है। कुमार और आयोग के अन्य शीर्ष अधिकारी भाजपा शासित मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों, प्रशासन और विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के साथ तीन दिवसीय समीक्षा बैठक करने के लिए भोपाल दौरे पर थे।