ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। यूपी में मोटो जीपी रेस में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। पिछले वर्ष नोएडा में आयोजित हुई इंटरनेशनल रेस के आयोजन में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ। इन्वेस्ट यूपी ने एक शेल कंपनी फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स को रेस का ठेका दिया था। कंपनी बनी ही आयोजन के कुछ वक्त पहले। उसके पास अपना ऑफिस तक नहीं। शेल कंपनी फर्जी पते पर रजिस्टर्ड है। फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स के पास कोई अनुभव नहीं था। खास मकसद से कंपनी बनाई गई ताकि ठेका हासिल कर सके। बताया जा रहा है कि कंपनी यूपी सरकार से मिले 38 करोड़ रुपये भी डकार गई।
– इन्वेस्ट यूपी की भूमिका संदेह के घेरे में
यमुना ऑथोरिटी की जांच में खुलासा हुआ है कि फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स ने ट्रैक मजदूरों से लेकर स्पेन की कंपनी को, जो मोटो जीपी लाइसेंस देती है, भुगतान भी नहीं किया।
अब तक कोई एक्शन नहीं
बहुत करीने से इस घोटाले को अंजाम दिया गया जिसमें इन्वेस्ट यूपी की भूमिका संदेह के घेरे में है। अब तक फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स पर कोई एक्शन नहीं हुआ और कोई रिकवरी हुई जबकि दर्जन भर वेंडर भुगतान न मिलने की शिकायत कर चुके हैं।
स्पेन की कंपनी ड्रोना ने भी शिकायत की
स्पेन की लाइसेंस धारक कंपनी ड्रोना ने भी यूपी सरकार और यमुना अथारिटी से फर्जीवाड़े की शिकायत की है।