मुंबई। कटरीना कैफ और रश्मिका मंदाना के कई डीप फेक वीडियो वायरल हो रहे है। इसे देखते हुए सरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सख्त हुई है।
इस तरह के क्राइम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने की मांग भी तेज हो रही है। खुद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने रश्मिका के डीपफेक वीडियो पर टिप्पणी कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को आईटी नियमों की याद दिलाई और सख्त एक्शन लेने की बात कही।
रश्मिका के वीडियो के बाद ‘टाइगर-3’ की अभिनेत्री कटरीना कैफ का भी वीडियो वायरल हुआ। रश्मिका का वीडियो के आने के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सख्त कानूनी एक्शन लेने की मांग की। रश्मिका मामले में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी ने भी फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि से सभी गलत कन्टेंट हटाने को कहा है। डीपफेक कोई आज की बात नहीं है। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान सुपरस्टार टॉम क्रूज की तरह दिखने वाले मशहूर टिकटॉकर माइल्स फिशर ने भी पॉपुलर स्टार के डीप फेक वीडियो बनाकर लोगों को बरगलाया था।