ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया को धार देने के लिए 2024-25 के अंतरिम बजट में इसके लिए 900 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है। इसके जरिए आधारभूत तैयारी करके ओलंपिक 2036 की मेजबानी हासिल करने के की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा। अंतरिम बजट में आवंटित राशि के जरिए अहमदाबाद के नारायणपुरा स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में निर्माण कराए जाएंगे। साथ ही वाराणसी के सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में भी निर्माण होंगे।
– अहमदाबाद और वाराणसी में ओलंपिक स्तर का स्ट्रक्चर किया जाएगा तैयार
इस वर्ष होने वाले पेरिस ओलंपिक की तैयारियों के लिए राष्ट्रीय खेल संघों, भारतीय खेल प्राधिकरण के बजट में भी बढ़ोतरी की गई है। खेल और युवा मामलों के कुल बजट में 2023-24 के मुकाबले 45 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। 2023-24 में तीन हजार तीन सौ करोड़ रुपये का बजट था, जबकि खर्च तीन हजार नौ सौ रुपये हुआ।
जमीनी स्तर पर खेल सुविधाएं
खेलो इंडिया के तहत देश में जमीनी स्तर पर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के अलावा अकादमी, सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना के साथ प्रतिभाओं को 50 हजार रुपये प्रति माह दिए जाते हैं।
साई और खेल संघों की राशि में बढ़ोतरी
ओलंपिक की तैयारियों के लिए साई के बजट में 37 करोड़ व राष्ट्रीय खेल संघों के बजट में 15 करोड़ की वृद्धि की गई है। साई का बजट 785.52 के मुकाबले 822.6 करोड़ और खेल संघों का बजट 325 के मुकाबले 340 करोड़ किया गया है।
मेरा युवा भारत
पीएम की योजना मेरा युवा भारत के लिए 200 करोड़ रुपये निर्धारित हुए हैं।
राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय मणिपुर का घटा बजट
मणिपुर स्थित राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के बजट में कटौती गई है। इसके लिए 107.84 करोड़ के मुकाबले 91.90 करोड़ रखे गए हैं।
डोप टेस्ट
नेशनल डोप टेस्ट लैबोरेटरी और राष्ट्रीय डोप रोधी एजेंसी का बजट 19.5 से 22 और 21.73 से 22.30 करोड़ कर दिया गया है।
तीन वर्षों में खेल और युवा मामलों का बजट
2022-23- 3062.6 करोड़
2023-24- 3397.32 करोड़
2024-25- 3442.32 करोड़