मनोज जैन
वाराणसी। केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत युवा आबादी वाला सबसे बड़ा देश है। देश की यही युवा शक्ति इसे विश्व के शीर्ष पर स्थापित करेगी। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वाई-20 शिखर सम्मेलन के शुभारंभ के दौरान उन्होंने दुनियाभर के युवाओं को काशी का महात्म्य भी बताया। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायनामिक सीएम की उपमा देते हुए उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने प्रतिनिधियों को बताया कि कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए वह काशी आए थे।
काशी को उन्होंने सांस्कृतिक, व्यापार तथा सभ्यता का शहर बताया। साथ ही कहा कि इस शहर ने लगातार दो बार देश को नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री दिया है। उन्होंने कार्यक्रम के पांचों एजेंडे पर भी बात रखी। कहा कि इन मुद्दों पर काशी से जारी श्वेत पत्र दुनियाभर की अरबों की आबादी के जीवन पर प्रभाव डालेगा। दिल्ली से वाई-20 की शुरुआत और फिर लेह-लद्दाख में सम्मेलन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्कों ने इस आयोजन पर काफी शोर मचाया मगर युवाओं के बल पर इसका सफल आयोजन किया गया।
उन्होंने कोविड पैनडेमिक के दौरान बड़े देशों द्वारा अपनी जिम्मेदारियों से बचने का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय भारत ने पूरे विश्व में अपनी मजबूती का एहसास दिलाते हुए सभी को सहायता प्रदान की। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के एक उद्धरण से अपनी बात समाप्त की । इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी उपस्थित थे।