ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने लोगों से नालों में कचरा नहीं डालने की अपील की है। बीएमसी ने कहा है कि इसका पालन नहीं करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई
की जाएगी। बीएमसी ने गहन सफाई अभियान के तहत पिछले पखवाड़े में 1,042 मीट्रिक टन मलबा और 139 टन ठोस कचरा एकत्र किया था।
बीएमसी की एक विज्ञप्ति में कहा गया, यह देखा गया है कि गहन सफाई अभियान के बाद भी लोग मुंबई के नालों में कचरा फेंक रहे हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि नाले में कचरा फेंकने से अपशिष्ट जल की निकासी अवरुद्ध हो जाती है।
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘लोगों को उस क्षेत्र में दोबारा कचरा नहीं फेंकना चाहिए जहां सफाई अभियान चलाया गया है, अन्यथा सफाई के प्रयास निरर्थक हो जाएंगे। लोगों को किसी भी स्थान पर नालियों में कचरा नहीं फेंकना चाहिए।
बीएमसी ने कहा कि प्रशासन उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। गहन सफाई अभियान में 3,700 श्रमिकों के अलावा 33 मशीनें, 148 डंपर, 69 पानी के टैंकर और कई मशीनोकी मदद ली गई थी। इस अभियान के तहत सड़कों, फुटपाथ, बंद नालों और नालियों की सफाई की जा रही है।