ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। एयर इंडिया ने कम्फर्ट और कम्फर्ट प्लस श्रेणियों के लिए मुफ्त चेक-इन बैगेज भत्ता क्रमशः 20 किलोग्राम और 25 किलोग्राम से घटाकर 15 किलोग्राम कर दिया है। फिलहाल एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों पर यह व्यवस्था लागू की है।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने पिछले साल मेनू-आधारित मूल्य निर्धारण मॉडल लागू किया था, जिसके आधार पर यह बदलाव किया गया है। कम्फर्ट प्लस और फ्लेक्स के किराए में लगभग 1000 रुपये का अंतर होगा, साथ ही फ्लेक्स के यात्रियों को किराया लगभग 9000 रुपये देना होगा। वे अतिरिक्त 10 किलोग्राम वजन तक का सामान ले जा सकेंगे। अन्य एयरलाइंस कंपनियां भी बिना शुल्क दिए 15 किलोग्राम तक का सामान ही अपने साथ ले जाने की इजाजत देती हैं।