ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। यूपी में लेबर अड्डों पर मजदूरों को कई सुविधाएं मिलेंगी। सीएससी काउंटर, पीने का पानी तथा और भी बहुत कुछ होगा।
प्रदेश के सभी लेबर चौकों या अड्डों पर आने वाले दिनों में सरकार कई तरह मूलभूत सुविधाएं देने जा रही है। केंद्र की पहल पर यूपी ने भी इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है। इसमें पीने के पानी और शौचालय के साथ ही मजदूरों के बैठने के लिए शेड आदि की व्यवस्था भी शामिल है। सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए आवेदन की व्यवस्था भी होगी।
बाराबंकी से शुरुआत
प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत बाराबंकी से करने की तैयारी है। केंद्र सरकार ने देश में पहली बार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का भी ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करा कर उनका डाटा एकत्र किया है।
इसके अलावा निर्माण श्रमिकों को भी अधिक सुविधाएं देने पर जोर है।