मुंबई। अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु का कहना है कि उनके पेशेवर जीवन ने उस समय उन्हें विनम्र बनाए रखा, जब वह स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रही थीं। इसके लिए वह अपनी पेशेवर जिंदगी का आभार जताती हैं ।
सामंथा ने पिछले साल अक्टूबर में खुलासा किया था कि उन्हें मायोजिटिस नामक बीमारी है। मायोजिटिस मांसपेशियों में सूजन पैदा करने वाली एक दुर्लभ बीमारी है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली मांसपेशियों की कोशिकाओं को घुसपैठियों के रूप में गलत समझती है तथा उन्हें लक्षित कर उन्हें कमजोर और नष्ट कर देती हैं। सामंथा और नागा चैतन्य ने शादी के चार साल के बाद 2021 में अलग होने का फैसला किया था।
व्यक्तिगत और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण बीते कुछ समय से सामंथा की जिंदगी में काफी चुनौतियां रही हैं। सामंथा ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि पिछले ढाई वर्षों के दौरान मेरे जीवन में बहुत चुनौतियां रही हैं, लेकिन मेरे काम ने वास्तव में मुझे भटकाव से बचने में मदद की है। मैं आमतौर पर चीजों को अपने काम को प्रभावित नहीं करने देती, जब तक कि मैं बीमार होकर बिस्तर पर न चली जाऊं।