ब्लिट्ज ब्यूरो
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में पंजाब नेशनल बैंक ने लोन नहीं चुकाने पर एक स्कूल को सील कर दिया ह। इस स्कूल में पढ़ने वाले करीब 300 बच्चों के माता-पिता की चिंता बढ़ गई है। उनका कहना है कि बच्चे स्कूल आते हैं, लेकिन स्कूल पर ताला लटका देखकर घर लौट जाते हैं। उन्हें बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है।
दरअसल, इसनपुर में स्थित लोटस स्कूल को बैंक द्वारा सील किए जाने की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है। स्कूल मैनेजमेंट द्वारा ली गई लोन की रकम का भुगतान समय पर नहीं किए जाने की वजह से बैंक द्वारा स्कूल को सील कर दिया गया है। स्कूल सील होने की वजह से करीब 300 बच्चों के माता-पिता की चिंता बढ़ी हुई है।
जल्द ही बकाया ऋण राशि चुका देंगे- ट्रस्टी
स्कूल के ट्रस्टी रमणिकभाई का कहना है कि हमने पीएनबी बैंक से मॉर्गेज लोन लिया था, वह जल्द ही बकाया ऋण राशि चुका देंगे और स्कूल की सील खुलवा देंगे। वहीं, अहमदाबाद डीईओ को जैसे ही लोटस हायर सेकेंडरी स्कूल के सील होने की जानकारी मिली, उन्होंने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर पूछा कि स्कूल कब से शुरू होगा या स्कूली बच्चों के लिए क्या वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
डीईओ रोहित चौधरी ने कहा है कि समय पर मॉर्गेज लोन का भुगतान न करने पर स्कूल को नोटिस भेजा गया था। 1.25 करोड़ रुपए बकाया होने के कारण मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया था कि बकाया राशि का भुगतान किया जाए अन्यथा स्कूल को सील कर दिया जाएगा। अगर स्कूल तय समय में बकाया राशि का भुगतान नहीं करता है, तो उसे सील कर दिया जाएगा। बता दें कि डीईओ ने स्कूल प्रबंधन को जल्द जवाब देने का आदेश दिया है।